मनरेगा में पत्थर तोड़ रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिव्यांग धामी की मदद को आगे आईं क्रिकेट एसोसिएशन। दी यह बड़ी मदद

226
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़।

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ( सीएयू ) ने दिव्यांग क्रिकेटर राजेन्द्र सिंह धामी की मदद को हाथ बढ़ाएं हैं। सीएयू की जिला इकाईया पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने पिथौरागढ़ पहुंच कर उनको सम्मान राशि सौंपी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धामी काफी गरीब हैं, और अपने परिजनों का पेट पालने के लिए मनरेगा में पत्थर तोड़ रहे हैं।

सीएयू की जिला इकाइयों के सदस्य राजेंद्र सिंह धामी के निवास स्थान रैकोट ग्राम पंचायत खोंकोट ब्लाक कनालीछीना (पिथौरागढ़) पहुँचे। राजेंद्र धामी भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम से पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश के खिलाफ एशिया कप नेपाल में भाग ले चुके हैं। इसके अलावा त्रिकोणीय सीरीज उन्होंने नेपाल के काठमांडू में खेली। इस सीरीज में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल की टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो भारत की ओर से कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वो कोरोना काल से पहले इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी रुद्रपुर में कर रहे थे। लेकिन कोरोना काल से वे अपने घर मे फँसे है। एमए. बीएड राजेंद्र सिंह धामी वर्तमान में मनरेगा में मजदूरी कर पत्थर तोड़ रहे है। राजेंद्र सिंह धामी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा का विशेष तौर पर आभार जताया। साथ ही मदद को पहुँचे सीएयू के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया। इन एसोसिएशन ने 76,000 हजार की मदद क्रमश पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 15,000, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन 51,000, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा द्वारा 11,000 की मदद अपने-अपने जिले से की है। इस मौके पर सीएयू के कांउसलर दीपक मेहरा, पिथौरागढ़ जिला एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद जोशी, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, दिपांक वर्मा, भूपेश बिष्ट, पंकज कुमार, जितेंद्र पोखरिया, कमलेश पोखरिया मौजूद थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]