चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ से हल्द्वानी आ रहे थे चिकित्साधिकारी कि अचानक हो गया इतना बड़ा हादसा और चली गई जान…

350
खबर शेयर करें -

newsjunction24 

हल्द्वानी। मल्ला रामगढ़ के गागर क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से चिकित्सक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डाक्टर रामगढ़ से हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉ. गौरव कांडपाल शुक्रवार को हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। जब वह गागर के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव की तैयारियां तेज- निर्वाचन आयोग की ओर से जिलाधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से डा. गौरव कांडपाल को सीएचसी भवाली लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, लेह में तैनात थे मेजर प्रणव

डॉ गौरव की पत्नी प्रियंका कांडपाल सीएचसी कालाढूंगी में तैनात है। उनके दो बच्चे हैं। घटना से कोहराम मच गया है।