भारत विकास परिषद के निःशुल्क कोविड वैक्सीन प्रोटेक्शन डोज शिविर में 310 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

324
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम ने कोविड शील्ड एवं कोवेक्सीन के प्रोटेक्शन डोस का विशाल शिविर का आयोजन मधुबन बेंकवेट नैनीताल रोड पर किया, जिसमे 310 लोगो ने वेक्सीन लगवाई।

शिविर का प्रारम्भ प्रांतीय संगठन मन्त्री डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट पार्षद मीना गोस्वामी, पार्षद भुवन भट्ट ने दीप प्रज्वलन करके, बन्देमातरम गायन करके किया। डॉ विनय खुल्लर ने कहा कि परिषद समाज में निरंतर सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम करता है। जिसका लाभ गरीबों और बेसहारा लोगों को मिलता रहता है।

दीपक बिस्ट ने बताया शाखा काठगोदाम का ये कोविड वेक्सीन का 60 वा शिविर है और आगे भी समाज हित में लगाते रहेंगे। शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष आर के गुप्ता, कैलाश बल्लुटिया, राजीव रावत, संजय बल्लुटिया अलका माहेश्वरी, ममता खुल्लर आदि ने सहयोग किया।