कॉर्बेट में हर पांच किमी के दायरे में एक बाघ, सीएम ने घोषित किए बाघ गणना के परिणाम। जानिए अच्छी खबर

541
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रामनगर।

बाघों के लिए पहचाने जाने वाला कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में बाघों के घनत्व के मामले में दुनिया में पहले नम्बर पर है। यहां प्रति 100 किलोमीटर के दायरे में करीब 20 बाघ हैं। यानी कि हर 5 किलोमीटर एरिया में एक बाघ मौजूद है। अब एक बार फिर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में बाघो की संख्या बढ़ गई है। यहां एक साल के अंतराल में ही 21 बाघ बढ़े हैं। बता दें कि राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण दिल्ली ने अखिल भारतीय बाघ गणना वर्ष 2018 में कराई थी। जिसमें 231 बाघों की मौजूदगी मिली थी। इसके बाद सीटीआर ने फेज 4 की टाइगर रिजर्व में आंतरिक गणना वर्ष 2019 में कराई थी। इस गणना के नतीजे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी गेट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत ने घोषित किये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघ बढ़ने से हमारे सामने चुनोती भी बढ़ी है। बाघ देखने को लोग उत्सुकतावश पहुंचते हैं। कॉर्बेट पार्क का आकर्षण देश दुनिया मे लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष- मोदी की 400 पार की माला में 5 कमल उत्तराखंड से गूंथे जाना तय