spot_img

अधिक फ़ायदे के लिए उठाएं उत्कर्ष बैंक की इस योजना का लाभ, डिपॉजिट और सेविंग पर जबरदस्त ब्याज

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

अगर आप अपने पैसे पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो उत्कर्ष बैंक में डिपॉजिट करने का मौका है। बैंक की तुलनात्मक रिपोर्ट को आधार मानें तो अन्य बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज दिया जा रहा है। ग्राहक इसका फायदा भी जमकर उठा रहे हैं।
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की शाखा को हलद्वानी बरेली रोड पर खुले अभी आठ माह ही हुए हैं, लेकिन जिस तरह ग्राहकों के बीच उसने अपनी पैठ बनाई है, उससे लग रहा है कि बैंक की योजना लोगों के फायदेमंद साबित हो रही है। बैंक प्रबंधन ने बताया कि तुलनात्मक आधार पर अन्य बैंकों से ज्यादा आकर्षक ब्याज दर बैंक दे रहा है। प्रबंधन के मुताबिक उत्कर्ष बैंक फिक्स डिपॉजिट पर सर्वाधिक 7.50 फीसद और सेविंग एकाउंट पर इंटरेस्ट 5 फीसद दे रहा है। दावे के मुताबिक अन्य बैंकों का इंटरेस्ट काफी कम है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो बैंक ने और भी अधिक दरियादिली दिखाई है। इन लीगों के डिपॉजिट पर निर्धारित 7.50 फीसद से .50 फीसद और अधिक इंटरेस्ट दिया जा रहा है, यही नहीं सेविंग पर साढ़े पांच फीसद इंटरेस्ट दिया जा रहा है। ग्राहकों के भरोसे का ही परिणाम है कि आठ माह में बैंक ने करीब 17 करोड़ का बिज़नेस किया है, यह स्थिति तब है जब कोरोना का असर है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!