spot_img

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में एबीवीपी ने किया पौधरोपण

ऊधमसिंह नगर:सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर के पूर्व उपाध्यक्ष कमल पोपली के जन्मदिन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक रचित सिंह मे छात्रों ने महाविद्यालय परिसर मे पौधारोपण कर जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष कमल पोपली ने कहा कि मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए साथियों ने महाविद्यालय में पौधारोपण किया।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सकें, और आने वाली पीढी को स्वच्छ वातावरण भेंट किया जा सकें।वही एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक रचित सिंह एवं छात्र संघ अध्यक्ष शुभम तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कमल पोपली लम्बे समय से छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहते है,युवाओं को कमल पोपली जैसे छात्र नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष शुभम तिवारी,राहुल गुप्ता,जाबेद अख्तर एवं अन्य लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!