
बरेली। बरेली के हरगोविंद नगर निवासी अभिनेत्री प्रिया गुप्ता सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से छा गई हैं। इंटरनेशनल शो महक में मुख्य किरदार निभा रहीं प्रिया की यह तस्वीरें हिल स्टेशन मंसूरी से पोस्ट की गई हैं।

प्रदीप लाला और श्यामा गुप्ता की बेटी प्रिया फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के बाद ग्लैमर वल्र्ड में चली गईं। रेडियो मिर्ची, डब, एयरटेल 4 जी जैसे चर्चित विज्ञापन कर प्रिया ने अपनी पहचान बनाई। प्रिया ने कन्फेशन ऑफ टीनएजर्स, तुम्हारी पाखी, पुलिस फाइल्स, लव नेट सीजन-2 जैसे टीवी शोज में भी अभिनय किया है। रणदीप हुड्डा के साथ वो लाल रंग फिल्म में भी नजर आईं थी।

हाल ही में नाबार्ड के विज्ञापन से भी उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा था। इन दिनों प्रिया अपने इंटरनेशनल शो के लिए चर्चित हैं। प्रिया ने बताया कि महक में उनका किरदार शुरू से लेकर अंत तक है। वो मुख्य अभिनेता के अपोजिट भूमिका निभा रही हैं। शो के निर्माता केवल सेठी और निर्देशक सचिन कानन हैं।



Be the first to comment