पहली बार उत्तराखंड के शहद और राजमा का स्वाद लेगा अमेरिका, दुबई चखेगा आम, CM ने दिखाई हरी झंडी

233
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में उत्तराखंड सरकार भी जुट गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड में मधुमक्खी पालन के दारा तैयार शुद्ध शहद और राजमा को पहली बार अमेरिका रवाना किया गया है। यही नहीं, उत्तराखंड का लंगड़ा व चौंसा आम भी दुबई रवाना किया गया है। ये आम उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से भेजे गये हैं। कृषि प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के माध्यम से उत्तराखंड में उत्पादित आम की प्रथम खेप एवं शहद का अंतरराष्ट्रीय बाजार दुबई में निर्यात के लिए भेजे वाहन को सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता- लाखों की चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में उत्पादित लंगड़ा व चौंसा आम का दुबई और राजमा व शहद का अमेरिका स्वाद लेगा। राज्य से आम, राजमा व शहद का निर्यात किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार हर सेक्टर को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ये प्रयास किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तराखंड से 15673 मीट्रिक टन कृषि व बागवानी उत्पादों का निर्यात विभिन्न देशों के लिए किया गया। इसकी कीमत 95.40 करोड़ है। प्रदेश सरकार एपिडा के सहयोग से कृषि व औद्यानिकी फसलों के निर्यात को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए राज्य से फल, सब्जी, मसाला, पुष्प, शहद और मशरूम का निर्यात पर सरकार फोकस है।

यह भी पढ़ें 👉  शेयर मार्केट में कमाई का दिया झांसा और बैंक खाते से उड़ा ली लाखों की नगदी