अमिताभ बच्चन करेंगे उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग, जानिए क्या करने जा रहे हैं ऐसा

181
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

उत्तराखंड सरकार की आज हुई कैबिनेट मीटिंग में करीब 17 मामलों पर सरकार ने मुहर लगा दी। जिसमें सबसे बड़ा मामला नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया का रहा, मुख्यमंत्री की सहमति से नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में 1 वर्ष अनुभव की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। ऐसा होने से तमाम ऐसे बेरोजगारों को लाभ मिलेगा जो इस नियम के चलते नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे।

मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया उत्तराखंड ग्रामीण खादी एवं ग्रामोद्योग के बुनकर सिलाई कारीगरों के पारिश्रमिक में 50% की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों को देश-विदेश के पर्यटक बहुत पसंद करते हैं। इन पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग का जिम्मा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को दिया गया है, मैसर्स जंपिंग टोमेटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से इस संबंध में बड़ा करार किया गया है। जल्द ही इस करार की जानकारी पर्यटक और उत्तराखंड के लोगों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब सरकारी विभाग अपने-अपने विभाग की टेंडर प्रक्रिया खुद जारी कर सकेंगे, इसके लिए सूचना विभाग को माध्यम बनाने की जरूरत नहीं होगी। सबसे बड़ा फैसला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में हुआ, जिसमें कार्यरत 366 कार्मिकों के संविलियन पर मोहर लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी वारदात