Ankita Bhandari murder case : उत्तराखंड के राजस्व पुलिस सिस्टम को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई

210
# right to abortion
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में राजस्व पुलिस सिस्टम खत्म हो सकता है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर आज सुनवाई हो सकती है।

कहा जा रहा है कि इसी राजस्व पुलिस के सिस्टम के कारण ही अंकिता भंडारी की हत्या हुई। इसे लेकर एक व्यक्ति ने कल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जब इस याचिका को चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया तो कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो 27 सितंबर को संबंधित दस्तावेज के साथ मेंशन करें।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार की वनाग्नि नियंत्रण की योजना, प्रबंधन समितियों को मिलेगा इतना ईनाम

याचिका में कहा गया है कि उत्तराखंड सरकार ने पटवारी सिस्टम को चुनौती देने वाली एक याचिका हाईकोर्ट में 2019 में दायर की थी, लेकिन वो याचिका अभी तक लिस्ट नहीं हो पाई है। याचिका में कहा गया है कि अंकिता के पिता अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गए थे, लेकिन उनको पटवारी की संस्तुति के लिए भेज दिया गया। अंकिता के परिजन शिकायत दर्ज कराने को लेकर पुलिस और पटवारी के बीच दौड़ते रहे। लेकिन जब शिकायत ही दर्ज नहीं हुई तो जांच कैसे शुरू होती।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।