नैनीताल में लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने की आरोपी युवक की धुनाई, कोतवाली में भी हंगामा

297
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। एशिया कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद रविवार देर रात हंगामा हो गया। एक युवक पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारेबाजी करने लगे, जिसे सुनकर कई लाेग भड़क गए और नारेबाजी कर रहे युवक की धुनाई कर दी। साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात पाकिस्तान के मैच जीतते ही गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में एक युवक में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। इस पर स्थानीय युवकों ने नारेबाजी कर रहे युवक को पकड़ लिया और उसे पीट दिया, जिसके बाद उसे कोतवाली ले गए। यहां भी देर रात तक हंगामा चलता रहा।

एसएसआइ दीपक बिष्ट ने बताया कि लोगों ने युवक पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने के आरोप लगाए हैं, मगर नारेबाजी करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल रशीद है और वह टांडा बादली संभल यूपी का रहने वाला है। उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।