नैनीताल समेत कुमाऊं में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट

225
# (Heavy rain warning in Uttarakhand)
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में मॉनसून की वर्षा अभी भी जारी है। इस बीच आज मौसम विभाग ने कुमाऊं में अधिकांश जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही बागेश्वर व नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं- कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।

छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।