सेना के जवान ने खुद को गोली मारकर भेंजा उड़ाया

228
खबर शेयर करें -

श्रीनगर। मध्य कश्मीर के गंदेरबल में मंगलवार को सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांगन के समीप चातेरगुल शिविर में सुबह गोली चलने से सनसनी फैल गयी। आसपास मौजूद सैनिक गोली चलने की आवाज सुनकर शिविर में पहुंचे तो साथी जवान को रक्त से लथपथ पाया। जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक जवान की पहचान हरियाणा निवासी जगमीत सिंह के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि अभी यह तात्कालिक रूप से पता नहीं चल पाया है कि जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।