spot_img

अब कोरोना का टेस्ट घर में ही करिए, लार बता देगी संक्रमित हैं या नहीं। शोधकर्ताओं का सफल परीक्षण

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली।

कोरोना संक्रमण पर एक तरफ जहां दवा पर रिसर्च चल रही है तो दूसरी ओर कई संस्थान इसके सामान्य टेस्टिंग को विकसित करने में लगे हैं। दिल्ली जामिया मिल्लिया इसलामिया ने इसमें सफलता पा ली है। एक किट विकसित की है, जिससे अब घर में ही लार का सैम्पल लेकर अब खुद कोरोना का पता कर सकेंगे। यह किट आपको एक घंटे में कोरोना पॉजिटिव अथवा निगेटिव की रिपोर्ट बता देगी।

शोधकर्ताओं ने इसे मोबाइल इंटीग्रेटिड सेंसटिव एस्टिमेशन एन्ड हाइस्पेसिफिसिटी एप्लिकेशन टेस्टिंग का नाम दिया है। वैज्ञानिक डॉ. मोहन जोशी ने बताया कि किट में लार डालते ही नीली और लाल रंग की रेखाएं उभर आएंगी। इसको मोबाइल एप के जरिये सीधे स्कैन कर लेंगे। एक घंटे बाद मोबाइल एप खुद ही रिपोर्ट दे देगा। वैज्ञानिक डॉ. जोशी के अनुसार अगर कोई अड़चन नहीं आई तो दिसम्बर में किट बाजार में आ जायेगी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!