spot_img

बरेली की सावी तोमर की हॉट अदाओं ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

बरेली के छोटे से गांव सिपईया की रहने वालीं सावी तोमर छोटे पर्दे के बाद अब शॉर्ट फिल्मों में भी खूब नाम कमा रही हैं।

इन दिनों सावी की हॉट अदाओं ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। सावी ने अपने कुछ फोटो को फेसबुक पर अपलोड किया था। फोटो में उनकी दिलकश अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया।

महज चार साल में ही सावी रजिया सुल्ताना, भाग्यलक्ष्मी, सीआईडी, भंवर, आहट, मेरे अंगने में, जमाई राजा जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। जीटीवी, स्टार प्लस, सोनी, एंड टीवी जैसे बड़े चैनलों के धारावाहिकों में काम करने के बाद वो फिल्मों की तरफ कदम बढ़ा रही हैं।

टैक्सी ड्राइवर फिल्म में वो केके मेनन साथ नजर आएंगी। डायरेक्टर सूर्य प्रकाश की फिल्म में केके मेनन साइको टैक्सी ड्राइवर बने हैं। सावी ने फीमेल लीड एक्टर की भूमिका निभाई है।

फौजी पिता सीपीएस तोमर और हाउसवाइफ रेखा तोमर की बेटी सावी वर्ष 2014 में घरवालों की मर्जी के खिलाफ मुंबई चली गई थी।

लगभग एक महीने तक वो छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन पर रहीं। तब जाकर उन्हें मुंबई में टिकने की जगह मिली।

अपनी प्रतिभा के दम पर जल्द ही उन्होंने अपना मुकाम बना लिया। आज परिवार वालों को भी अपनी बेटी पर गर्व है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!