spot_img

बस में मिली खूबसूरत महिला निकली जहरखुरान, नशा देकर लूट ले गई सारा सामान

मुरादाबाद। फरीदाबाद से बस से मुरादाबाद लौट रहे युवक के बगल वाली सीट पर बेहद खूबसूरत महिला आकर बैठी। उसकी भोलीभाली बातों में युवक ऐसा फिसला कि महिला द्वारा दी नशीली चाय भी पी गया। जबकि, रोडवेज के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी अजनबी द्वारा दी गई वस्तु को न खाएं व पीये। चाय पीने के बाद युवक सुधबुध खो बैठे और महिला रास्ते में ही युवक का सारा सामान सट्टा लेकर नौ, दो, ग्यारह हो ली। मुरादाबाद पहुंचकर युवक ने जहरखुरान महिला की पुलिस से शिकायत की है।

महिला जहरखुरानी के शिकार हुए युवक का नाम नसीम अहमद है। वह दलपतपुर थाना मूंढापांडे में रहता है।फरीदाबाद में प्लंबरिंग की ठेकेदारी करता है। शनिवार शाम फरीदाबाद से बस द्वारा मुरादाबाद के लिए बैठा था। उसने बताया कि रास्ते में बस में सवार एक खूबसूरत महिला ने उसकी बगल वाली सीट पर बैठने की गुजारिश की। सीट पर बैठने के बाद महिला ने दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी। उसने भी कहा कि वह मुरादाबाद तक ही जाएगी। गजरौला में बस रुकी तो महिला दो कप चाय ले आई। पहले तो नसीम ने मना किया लेकिन महिला की रिक्वेस्ट के आगे नसीम ने चाय का कप हाथ में पकड़ लिया। चाय पीने के कुछ देर बाद नसीम को नींद आनी शुरू हो गई। शनिवार को होश में आये तो खुद को उन्होंने जिला अस्पताल में पाया। उन्होंने बताया कि उनकी जेब में 10,000 रुपए, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड व जरूरी सामान था जो गायब है। पुलिस को वह मुरादाबाद में हनुमान मंदिर के पास बेहोशी की हालत में मिला।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!