जापानी बुखार से बचाव को भारत विकास परिषद का बड़ा कदम, कैंप लगाकर 155 बच्चों को लगाया टीका, दी महत्वपूर्ण जानकारी

376
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : गुरु ग्लोबल प्री स्कूल बिठोरिया मे भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की ओर से निःशुल्क J E वेकक्सीनेशन शिविर लगाया गया।

परिषद के पूर्व प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, प्रधानाचार्य श्रीमती विजया सुयाल, प्रबंधक संजय सुयाल, दीपक बिस्ट ने दीप प्रज्वलन एवं बन्देमातरम करके शिविर का प्रारम्भ किया। शिविर में 155 बच्चों का वेक्सीनेशन किया गयाI

डॉ विनय खुल्लर ने शिविर मे आये बच्चों एवं उनके अभिवाहकों को बताया जेपनिस इनसेफैलाइटिस एक वाइरल वीमारी है। जो क्यूलेक्स मच्छर से फैलती है, इसमें तेज बुखार, सिर दर्द, कमजोरी, एवं बाद मे गर्दन की अकड़ जाना, फलिस, लम्बी बेहोशी (कोमा ) आदि के लॉजीकल लक्षण आते है। इसकी मृत्यु दर 30-40 % है। इलाज मे वेक्सीन लगवाना, घरों मे एवं आसपास मच्छरो को उत्पन्न नहीं होने देना, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोय एवं ब्राह्ममी आदि का सेवन करना एवं लक्षण आने पे चिकित्सकों से तुरंत मिलके दवा लेना है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम से लखनऊ-अयोध्या बस सेवा इतने दिन से बंद, डिपो प्रबंधन बेपरवाह

शिविर मे स्वास्थ्य विभाग की जया मिश्रा (ए एन एम ), ऋतु नेगी, संजय सुयाल, राजीव रावत, जितेंद्र देरोलिया, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, दीपक माहेश्वरी, कंचन बृजवासी, दीपा आदि ने सहयोग किया।