spot_img

भाजपा विधायक और उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा भी कोरोना की चपेट में, एसटीएच में तीन की मौत

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

तमाम जांच और सावधानियों के बाबजूद कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट और सूचना विभाग के उपनिदेशक योगेश मिश्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। जांच बढ़ने से हर रोज मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। एमएस ने बताया कि मृतकों में अन्य कई बीमारियां थीं। मरने वालों में दो हल्द्वानी और एक रामनगर की हैं। इसके अलावा रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट और उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत समेत तमाम नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!