उत्तराखंड में उत्पादित फलों का समर्थन मूल्य घोषित कर दो सीएम साहब, हल्द्वानी के मंडी आढ़तियों ने मुख्यमंत्री को लिखी यह चिठ्ठी

212
खबर शेयर करें -

 

सौरभ बजाज, हल्द्वानी

उत्तराखंडके उत्पादित फलों का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग उठने लगी है। हल्द्वानी मंडी समिति के आढ़तियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

 

मंडी आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने बताया कि वर्तमान में नैनीताल जिले में उत्पादित फसल सेब बागवानी उत्पाद बाजार में बिक्री के लिए आ रही है। लेकिन मौसम की मार और ओलावृष्टि से सेब की फसल की गुणवत्ता में भारी कमी आई है। जो बाजार में और मंडियों में बिक नहीं पा रहा है। परंतु फूड प्रोसेसिंग के लिए यह बेहतर है। उत्तराखंड सरकार को फूड प्रोसेसिंग कंपनियों से बात कर सिगरेट सेव का समर्थन मूल्य घोषित कर उसकी आपूर्ति उन कंपनियों को की जानी चाहिए ताकि मौसम की मार और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक संकट से बचाया जा सके। कार्की ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उक्त समस्या पर तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि किसानों की बात करने वाली सरकार किसानों का हित कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  बिना एनओसी के बने बोरिंगों पर आयुक्त न‌े दिए कार्यवाही के निर्देश