कर्मकार कल्याण बोर्ड फिर चर्चा में, श्रम मंत्री हरक सिंह रावत के करीब अफसर के खिलाफ चार्जशीट

404
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड फिर चर्चा में है। इस बार पूर्व सचिव दमयंती रावत समेत उच्च अधिकारियों को सरकार ने चार्जशीट थमाई है। दमयंत रावत श्रम मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी अधिकारी बताई जाती हैं।

मामला कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जुड़ा है। पिछले दिनों श्रम मंत्री हरक सिंह रावत समेत कर्मकार कल्याण बोर्ड की पूर्व सचिव पर नियमों के विरुद्ध 20 करोड़ रुपये कोटद्वार में अस्पताल बनाने के लिए सीधे कार्यदायी संस्था को दिए जाने के आरोप लगे थे। इस मामले में यह पाया गया था कि कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंगी पड़ी नाबालिग की शादी- पिता समेत परिवार के अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज

जांच के बाद यह बात सही पाई गई और कार्यदायी संस्था को रुपये वापस दिए जाने के आदेश दिए गए, जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने 20 करोड़ रुपये वापस दे भी दिए हैं। लेकिन नियम विरुद्ध हुए इस कार्य को देखते हुए सरकार ने अब पूर्व सचिव दमयंती रावत और ईएसआई के चिकित्सक समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दी है। हालांकि श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने इसका पुरजोर विरोध किया है और इसमें कुछ भी गलत नहीं होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।