spot_img

शनिवार को प्रदेशभर में ठप रहेगी सफाई व्यवस्था, सफाई कर्मचारी संघ ने इसलिए उठाया यह कदम

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

हाथरस कांड के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने एक दिन सफाई कार्य नहीं करने का एलान कर दिया है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने इसकी घोषणा की है। संघ ने मांग उठाई है कि सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए और दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह और प्रदेश महासचिव राजपाल पवार ने संघ के फैसले से प्रमुख सचिव को भी अवगत करा दिया है। ज्ञापन में मसीह ने कहा कि हाथरस में घटित घटना ने सभी को शर्मसार कर दिया है। इससे संपूर्ण वाल्मीकि समाज आहत है।उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में शनिवार को पूरे प्रदेश में सफाई कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन की प्रति प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और दोनों मंडलों के आयुक्त को भेजी है। इधर कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!