कोरोना की जांच करने अब आपके घर चलकर आएगी मित्र सचल लैब, उत्तराखंड में हुई शुरुआत। जानिए क्या है यह

207
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

कोरोना की जांच के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा, आपके घर तक खुद चलकर लैब आएगी। उत्तराखंड सरकार ने इसकी शुरुआत की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचल संक्रमण परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला (मित्र लैब) को शुक्रवार को हरिद्वार में जनता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने बताया की इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 कोरोना जाँच की जा सकती है। यह आईसीएमआर द्वारा भारत की एकमात्र मोबाईल/सचल मंजूर लैब है। इससे रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों करवाये जायेंगे, जिससे लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक हरवंश कपूर, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सीएओ हरिद्वार डॉ. शंभु कुमार झा आदि डाक्टर और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।