अंडरवर्ल्ड डॉन पी पी को हुआ कोरोना, सितारगंज जेल में था बंद। अब यहां किया गया शिफ्ट

147
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

एशिया की खुली जेल (सेंट्रल जेल) सितारगंज में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तराखंड के अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। उसको रुद्रपुर में बनाई गई अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है।
कुख्यात अपराधी पीपी उर्फ प्रकाश पांडे पूर्व में पुलिस अभिरक्षा से कई बार फरार भी हो चुका है। लिहाजा उसकी कड़ी सुरक्षा की गई है। उसको रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित बनाई गई अस्थाई जेल पर लाया गया है। जहां पी पी के आने के बाद भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
हल्द्वानी के काठगोदाम का रहने वाला पीपी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ काफी सालों तक रहा है उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पी पी के नाम से लोग खौफ खाते थे, हत्या लूट रंगदारी सहित कई संगीन मामलों में पुलिस वियतनाम से गिरफ्तार कर पीपी को भारत लेकर आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका का पीछा कर रहा था युवक, परिजनों को दी धमकी, गिरफ्तार