धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, इन 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल ने दिलाई शपथ

260
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तराखंड में यह पहली बार हुआ, जब किसी मुख्यमंत्री को लगातार दूसरा बार अवसर दिया गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी को फिर से नेता चुना गया है। धामी जब शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो उन्होंने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। पुष्कर सिंह धामी के दोबारा सीएम बनाने पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ, गडकरी, योगी के साथ कई गणमान्य भी पहुंचे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में शामिल रहे। इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, नितिन गडकरी, मीनाक्षी लेखी, विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच भी आयोजन में शामिल होने पहुंचे। जैसे ही योगी के मंच पर पहुंचते ही पूरे परेड ग्राउंड में योगी-योगी के नारे लगने लगे। चिदानंद मुनि, आचार्य बालकृष्ण, शंकराचार्य सहित तमाम संत भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दिन में रैकी कर रात में करते थे चोरी, चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंत्रिमंडल के इन सहयोगियों ने भी ली शपथ
  • सतपाल महाराज ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
  • प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली।
  • गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली। गणेश जोशी ने शपथ के बाद पीएम मोदी को सैल्यूट किया।
  • धन सिंह रावत को राज्यपाल ने दिलाई शपथ
  • सुबोध उनियाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
  • रेखा आर्य ने मंत्री पद की शपथ ली।
  • विधायक चंदन रामदास ने शपथ ली।
  • पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी शपथ ली।
यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।