spot_img

बरेली मुरादाबाद मंडल के हर जिले में सक्रिय डॉ विनय की टीम

बरेली। शिक्षक एमएलसी चुनाव में ताल ठोंक रहे डॉ विनय खण्डेलवाल की टीम बरेली और मुरादाबाद मंडल के हर जिले में प्रचार अभियान में जुटी हुई है। इतनी बड़ी टीम अभी किसी और प्रत्याशी के पास नजर नहीं आ रही है।

पीलीभीत में प्रचार अभियान की कमान पारस अग्रवाल के पास है तो बदायूं में डॉ पीयूष शर्मा सुबह से लेकर देर रात तक डॉ विनय के प्रचार में जुटे रहते हैं। बरेली में आरके सिंह और मृगेंद्र सिंह ने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है तो शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में डॉ हेमंत यादव प्रचार अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। मुरादाबाद मंडल की बात की जाए तो यहां डॉ विनय खंडेलवाल को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है।

मुरादाबाद में डॉ प्रमोद गौड़ ने उनके पक्ष में अलग ही हवा बांध रखी है। रामपुर में रजत कपूर और संभल में अजीत वर्मा ने एक-एक मतदाता के पास जाकर वोट मांगने का अभियान चला रखा है। बिजनौर में भी विनय को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वहां उनकी टीम काफी तेजी से काम कर रही है।

टीम को एक सूत्र में बांधने का काम दीपक अवस्थी कर रहे हैं। अमरोहा में यह जिम्मेदारी संजीव शर्मा ने संभाल रखी है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!