
न्यूज जंक्शन 24, रामनगर।
क्षेत्र के सोहनझाला गांव निवासी एक महिला साथ की महिलाओं के साथ दाबका के जंगल में घास काटने गई थी। वह सिर पर गठरी रखकर लौट रही थी कि इसी बीच एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। साथ की महिलाएं काफी चीखी-चिल्लाई, लेकिन हाथी ने महिला को नहीं छोड़ा और पटक-पटक कर मार डाला।
सोहनजाला गांव निवासी 56 साल की विशना देवी महिलाओं के साथ दावका के जंगल मे घास लेने गई थीं। वह घास लेकर लौट रहीं थीं। सभी महिलाओं के सिर पर घास की गठरी थीं। इसी बीच जंगल से हाथी निकल आया और विशना देवी को सूंड में लपेट लिया। उनके चीखने-चिल्लाने पर अन्य महिलाओं ने काफी हल्ला काटा, लेकिन हाथी ने महिला को नहीं छोड़ा। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, वन विभाग के लोग जब तक पहुंच पाते कि उससे पहले ही हाथी महिला के ऊपर पैर रखकर मार चुका था। हाथी के जाने के बाद ग्रामीण महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, मगर चिकित्सकों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया।
Be the first to comment