spot_img

Covid-19 के संक्रमण से बरेली में पहली मौत, हजियापुर के झोलाछाप को सोमवार को ही कराया गया था भर्ती

बरेली। दुनिया भर में फैले कोविड 19 के संक्रमण से बरेली में भी एक मौत हो गई। मंगलवार देर रात उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सोमवार को ही उसकी रिपोर्ट आई थी जिसमें उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिला अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने इसकी पुष्टि की है।
35 वर्षीय युवक हजियापुर में घर पर ही झोलाछाप क्लीनिक चलाता था। लॉक डाउन के बीच वह घर में ही मोहल्ले के लोगों को बीमारी में दवा भी देता रहा। हालांकि, कोविड 19 संक्रमण उसे कहां से लगा, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उसके परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके साथ ही हजियापुर में उसके आसपास रहने वाले 40 लोगों का सैम्पल भी लिया गया था। उन्हें कवारेन्टीन किया गया है। उसका शव कोविड 19 की गाइडलाइन के मुताबिक परिजनों को न सौंप कर प्रशासन खुद उसे सुपुर्दे खाक करवाएगा। उसके कुछ रिश्तेदार ही इस दौरान मोजूद रहेंगे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!