यहां जमी थी जुआ चौपाल- अचानक पुलिस को देख भागने लगे जुआरी, पांच गिरफ्तार

61
खबर शेयर करें -

किच्छा। चुनावी चौकसी के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। र्सावजनिक स्थान में जमी जुए की चौपाल में पुलिस के छापे से भगदड़ मच गई। इस बीच पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ लाख की नगदी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार बीते बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान वार्ड तीन में गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आम के बगीचे में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार आरोपी भागने में कामयाब हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  युवती की हत्या मामले में आई बड़ी अपडेट, दरोगा की बेटी निकली मृतका

पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम जियाउल हसन निवासी वार्ड 12 नूरी मस्जिद किच्छा, उस्मान अंसारी निवासी पुरानी गल्ला मंड़ी वार्ड 17 किच्छा, रईस मलिक निवासी वार्ड 14 निकट बड़ी मस्जिद किच्छा, तौसीफ रजा निवासी वार्ड 11 स्लाटर हाउस के पीछे किच्छा और मो. आकिब निवासी रजानगर मस्जिद के पास बंडिया वार्ड 4 किच्छा बताया।

जबकि उन्होंने ने फरार आरोपियों के नाम जमुना प्रसाद निवासी ग्राम सुतईया पुलभट्टा, किशन निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, जावेद निवासी वार्ड 12 निकट नूरी मस्जिद किच्छा, अफरोज निवासी वार्ड 12 निकट नूरी मजिस्द किच्छा बताया। पुलिस ने जुए के फड़ से ताश की गड्डी और 55200 रुपये बरामद किए। जबकि आरोपियों की तलाशी में 90 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।