कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए अच्छी खबर, बाकी बच्चों को यह है गाइडलाइन

173
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राजकीय और अशासकीय स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह गृह परीक्षाएं 22 अप्रैल से 25 मई के बीच कराई जाएंगी। स्कूलों को यह राहत दी गई है कि वह अपनी सुविधानुसार यह परीक्षाएं ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन करा सकते हैं।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के आदेश में कहा गया है कि स्कूलों द्वारा जितनी पढ़ाई कराई गई है, इसी आधार पर प्रश्न पत्र तैयार करें। इसके अलावा कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को दी गई वर्कशीट के आधार पर उन्हें उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस प्रक्रिया को पूरा कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरा बना मददगार