भारी बारिश से पानी में ‘डूबा’ हल्द्वानी शहर, नैनीताल रोड पर यहां सड़क भी धंसी, आवाजाही बंद

547
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में आज सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हल्द्वानी शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। नहर और नाले ओवरफ्लो हाेने से लोगों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया है। नैनीताल रोड पर बृजलाल हॉस्पिटल के पास सड़क धंस गई है। पहाड़ों पर भी अाफत आई है। कई जगह पेड़ गिरे हैं तो कहीं भूस्खलन से सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है।

नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया हैं। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरफ और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा भूस्खलन वाली जगहों को चिन्हित कर जेसीबी तैनात की गई हैं। वहीं, आज बादलों की तेज गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। इसके कारण हल्द्वानी में बृजलाल हॉस्पिटल के पास सड़क धंस गई है। इसे देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने इस रास्ते को बंद कर वनवे कर दिया है। बारिश अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मदरसे के दो शिक्षकों और प्रबंधक पर सामूहिक दुराचार का आरोप, मुकदमा

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  ससुराल आये युवक ने तैश में कर डाली हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।