अखाड़ा परिषद का ऐलान-हर हाल में होगा कुंभ, अशोक सिंघल को मिलेगा यह बड़ा सम्मान

149
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हरिद्वार।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने ऐलान किया है कि हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन हर सूरत में किया जाएगा। हालांकि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मेले के स्वरूप में बदलाव को लेकर मंथन जारी है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री महंत हरि गिरि ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि परिषद ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ 28 अगस्त को होने वाली बैठक के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा हुई | अंत में पांच बिंदुओं पर सहमति बनी। संतों ने 5 सूत्रीय अंतिम रूप दिया गया | उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की सिफारिश करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- इस तिथि को घोषित होगा हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम