spot_img

झोपड़ी में सोया हाथी और सड़क पर परिवार। यहां का है कमाल का कारनामा

न्यूज जंक्शन 24,. हलद्वानी।
नंधौर सैंक्चुअरी से सटे गौला पार के जंगलों में हाथियों ने जबरदस्त आतंक मचाया हुआ है। हाथी आये दिन खेतों में फसल नष्ट कर रहे हैं तो कभी झोपड़ियों को तोड़ दे रहे हैं। ऐसा ही एक वाकिया मंगलवार की रात को हुआ।

ग्रामीणों के अनुसार सुंदरपुर रैक्वल गांव में बटाईदार गोपाल बिष्ट परिवार के साथ खेत किनारे झोपड़ी बनाकर रहता है। वह मंगलवार की रात को परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था कि रात को करीब एक बजे जंगली हाथी झोपड़ी में घुस गया। हाथी ने झोपड़ी के भीतर का सारा सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। हाथी के झोपड़ी में घुसते ही झोपड़ी में रह रहे लोग जान बचाने को बाहर भागे। इन लोगों ने पूरी रात झोपड़ी के बाहर रह कर रात गुजारी जबकि हाथी अंदर था। सुबह ग्रामीण इकट्ठा हुए तो हाथी जंगल भाग गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!