
न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय नाम अब इतिहास में दर्ज हो गया है। अब इसको शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका सूचना जारी कर दी है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पिछले दिनों हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि इसका नाम बदला जाना है। सर्वसम्मति से इसका प्रस्ताव बनाकर राष्ट्रपति के पास भेज दिया था। राष्ट्रपति ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार का कहना था कि जब शिक्षा संबंधी सभी फैसले इसके अंतर्गत होते हैं, तो नाम अलग क्यों।
Be the first to comment