आज जारी होगा आईसीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, शाम को इतने बजे होगा डिक्लेयर, यहां ऐसे देखें

663
# ICSE 10th board result will be released today
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आईसीएसई दसवीं क्लास की परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख घोषित कर दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं क्लास का रिजल्ट 17 जुलाई शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा (ICSE 10th board result will be released today)। बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं।

सीआईएससीई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्रों का रिजल्ट टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें आंतरिक मूल्यांकन के अंक को भी जोड़ा जाएगा। बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने दसवीं क्लास टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2022 से लेकर 23 मई 2022 तक किया गया था। कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम छात्रों को डिजिलॉकर पर भी मिलेंगे (ICSE 10th board result will be released today)।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनेंगे इस दूरस्थ विकासखंड के 14 गांव
ऐसे देखें रिजल्ट

छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – results.cisce.org, cisce.org या फिर results.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे आईसीएसई के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे आईडी, रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें। अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर दिखाई देंगे। परिणाम को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनेंगे इस दूरस्थ विकासखंड के 14 गांव

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।