सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार, कोई काम कराना है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट चेक कर ही घर से निकलें।

296
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। बैंक हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि टेक्नोलॉजी विकसित होने के बाद अब बैंकों के कई काम घर से हो जा रहे हैं, मगर अब भी कई काम ऐसे हैं, जिसके लिए बैंक जाना जरूरी हो जाता है। इसलिए ये जान लेना बेहद जरूरी हो जाता है कि बैंकों की छुट्टियां कब-कब हैं, ताकि आप बैंक जाएं तो आपका काम पूरा हो सके।

आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक सितंबर महीने में भी बैंक छुट्टियों की भरमार है। देश के अलग-अलग राज्यों की बैंक शाखाओं की बात करें तो सितंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक छुट्टी रहेगी। हालांकि ये छुट्टियां राज्यों में घोषित अवकाश पर निर्भर करेंगी। सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी और नवरात्र जैसे त्योहार पड़ रहे हैं, इस कारण महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल और ओडिसा जैसे राज्यों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। हफ्ते के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला दें तों छुट्टियों की लिस्ट और लंबी हो जाएगी। हालांकि इन छुट्टियों का ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

सितंबर महीने की बैंक छुट्टियां
  • एक सितंबर- गणेश चतुर्थी
  • चार सितंबर- रविवार
  • छह सितंबर- कर्मा पूजा, झारखंड
  • सात व आठ सितंबर- ओणम (तिरुवनंतपुराम-कोच्ची)
  • नौ सितंबर- इंद्रजाता (गंगटोक)
  • 10 सितंबर- श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
  • 11 सितंबर- रविवार
  • 18 सितंबर- रविवार
  • 21 सितंबर- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
  • 24 सितंबर- चौथा शनिवार
  • 25 सितंबर- रविवार
  • 26 सितंबर- नवरात्रि

 

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]