उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस तरह दी श्रद्धांजलि और यहां तक कह दिया

169
खबर शेयर करें -

 

Newsjunction24.com

देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में देश परम् वैभव के शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को आदर्शवाद प्रणेता बताया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने तमंचे के बट से बोला था हमला, दो गिरफ्तार

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सोमवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रार्थना सभा भी हुई। राजभवन में भातखंडे संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए जे पीर पराई जानि रे, समेत कई भजन प्रस्तुत किए।