spot_img

विद्यार्थियों को नई शिक्षा क्रांति का बोध कराएगी जनरल केमिस्ट्री

 

Newsjunction24.com

Khateema : नई शिक्षा नीति पर तेजी से अब अधिकांश शिक्षाविदों ने काम करना शुरू कर दिया है। इसी नीति को आधार बनाकर जानीमानी शिक्षाविद डॉ ज्योति अग्रवाल ने रसायन विज्ञान की जनरल केमिस्ट्री पुस्तक को तैयार किया है। इस पुस्तक को जानेमाने शिक्षाविदों से सराहना भी मिल रही है।

सितारगंज के राजकीय महाविद्यालय सभागार में इस पुस्तक का क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं प्रो. डॉ नागेंद्र शर्मा, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ सुभाष वर्मा, आइक्यूएसी के प्रभारी डॉ हरेंद्र मोहन ने विमोचन किया। पुस्तक की लेखिका डॉ ज्योति अग्रवाल का कहना है कि नई शिक्षा नीति नई पीढ़ी में आदर्श और संस्कार रोपने का काम करने जा रही है। बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही देना शिक्षा का मकसद नहीं है बल्कि व्यवहारिक और रचनात्मक ज्ञान उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी है। यह पुस्तक कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल और अल्मोड़ा एसएसजे परिसर के विद्यार्थियों के लिए बहू उपयोगी है। इसे नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम को शामिल करते हुए तैयार किया गया है। डॉ ज्योति ने बताया कि यह प्रयास डॉ. एसएन राव के आशीर्वाद से संभव हो पाया है।

कार्यक्रम में सभी ने डॉ ज्योति अग्रवाल को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!