spot_img

शौचालय के टैंक में डूब गया मासूम, परिजनों को पता भी न चला, देर शाम मिली लाश

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

सुभाष नगर क्षेत्र में एक मासूम शौचालय के टैंक में डूब गया। पूरे दिन इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी परिवार वालों को देर शाम लगी। टैंक से बच्चे की लाश निकाली गई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया।

सुभाषनगर के करगैना निवासी राजवीर ऑटो चालक हैं। सोमवार को रोज़ की तरह वह सुबह ऑटो लेकर घर से निकल गए। उनका नौ वर्षीय बेटा अनुज घर के बराबर में बने प्लॉट में खेल रहा था। इसी दौरान किसी समय प्लॉट पर शौचालय के लिए बने टैंक में वह गिर गया। उसमें ऊपर तक पानी भरा था।

डूबने से उसकी मौत हो गई। देर शाम तक परिवार वाले उसे ढूंढते रहे। शाम को प्लॉट पर खेल रहे मोहल्ले के अन्य बच्चों ने देखा तो परिवार वालों को सूचित किया। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि परिवार वालों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। वहीं पुलिस को भी देर शाम इस मामले की जानकारी हुई तो परिवार वालों से बातचीत की। सुभाष नगर पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजन किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई व पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते हैं।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!