भाजपा की बहुप्रतीक्षित प्रांतीय कार्यसमिति में किस जिले को मिला महत्व, कौन सा जिला पिछड़ा। पढ़िये खबर।

197
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

लंबे इंतजार के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपनी जंबो प्रांतीय कार्यसमिति का विस्तार कर दिया है। टीम में 87 सदस्य, 21 स्थायी आमंत्रित व 28 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। समिति में सबसे ज्यादा 21 सदस्य प्रांतीय अध्यक्ष के गृह जनपद नैनीताल जिले के हैं। जबकि हरिद्वार से 13, देहरादून जिला व महानगर से 11, यूएसनगर से नौ, अल्मोड़ा से सात, पिथौरागढ़ से छह, टिहरी से पांच, रुद्रप्रायग, पौड़ी व बागेश्वर से तीन-तीन सदस्य लिए गए हैं।
भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर प्रांतीय महामंत्री द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रदेश कार्य समिति सदस्य में पवन चौहान, सचिन शाह, प्रदीप पाठक, गोपाल रावत, समीर आर्य, चंदन बिष्ट, राकेश नैनवाल, साकेत अग्रवाल, दीपा ढौढ़ियाल, महेश खुल्बे, प्रमोद टोलिया, मनीष अग्रवाल, प्रकाश गजरौला, खीमा शर्मा, धर्मदत्त सती, गोपाल बुड़लाकोटि, बीना आर्य, शांति मेहरा, निर्मला रावत, शांति भट्ट व धीरेंद्र रावत (नैनीताल), जगत सिंह चौहान, विमला नौटियाल, सुधा गुप्ता (उत्तरकाशी), अनिल नौटियाल (चमोली), दिनेश बगवाड़ी, विजय कपरवाण व सरला खंडूड़ी (रुद्रप्रयाग), संजय नेगी, मदन रावत, गिरीश बमवाण, खेम सिंह चौहान व गीता रावत (टिहरी), संजीव सैनी, देवेंद्र नेगी, कमला चौहान, मंजू नेगी, सरिता जोशी व सुरेंद्र मोधा (दून जिला), सचिन गुप्ता, वीरेंद्र बिष्ट, राजपाल रावत, सुमित अदलखा व हरीश डोरा (महानगर) ओमप्रकाश जमदग्नि, नरेश शर्मा, सुशील त्यागी, अजित चौधरी,ललित मोहन अग्रवाल, सुरेश जैन, श्यामवीर सैनी, हर्ष कुमार दौलत, कमला जोशी, कामिनी सड़ाना, नागेंद्र, पवन तोमर व सुभाष चंद्र (हरिद्वार), ऋषि कंडवाल, शैलेंद्र बिष्ट व सुनीता चंदेल बौड़ाई (पौड़ी), वीरेंद्र पाल महाराज, लोकेश भड़, महेंद्र लुंठी, शमशेर सत्याल, राकेश देवलाल व गिरीश जोशी (पिथौरागढ़), शेर सिंह गड़िया, विक्रम शाही व दीपा आर्य (बागेश्वर), अनिल शाही, नरेंद्र भंडारी, कैलाश पंत, अरविंद बिष्ट, ज्योति शाह मिश्रा, रमेश बहुगुणा व लता वोहरा (अल्मोड़ा), शंकर पांडेय (चंपावत), राम मल्होत्रा, हरविंदर सिंह विर्क, सुमन राय, खूब सिंह विकल, वरुण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गीता सक्सेना, मंजू यादव व लता सिंह को शामिल किया है।
इनके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व कैबिनेट के सभी सदस्यों सहित 21 स्थायी आमंत्रित सदस्य रखे गये हैं। जबकि भाजपा ने पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को प्रांतीय विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। साथ ही भरत सिंह रावत व स्वराज विद्वान (उत्तरकाशी), मोहन प्रसाद थपलियाल (चमोली), महावीर पंवार (रुद्रप्रयाग), रघुवीर पंवार (टिहरी), संतोष रावत व रामेश्वर लोधी (देहरादून), नरेश बंसल, ज्योति प्रसाद गैरोला, विश्वास डाबर व भाष्कर नैथानी (महानगर), कुसुम गांधी, शोभराम प्रजापति व पंकज सहगल (हरिद्वार), शर्ौ्य डोभाल व वीएल मधवाल (पौड़ी), केदार जोशी व वीरेंद्र शाह (पिथौरागढ़), बलवंत सिंह भौर्याल (बागेश्वर), गोविंद पिलखवाल (अल्मोड़ा), नरेंद्र लड़वाल (चंपावत), गजराज बिष्ट व दिनेश आर्य (नैनीताल), बलराज पासी, सुरेंद्र चौहान,उत्तम दत्ता, यशपाल घई व कृपाल सिंह सामंत (यूएसनगर) भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई- विपणन अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार