spot_img

करीना कपूर खान ने upcoming film ‘लाल सिंह चड्ढा’की शूटिंग पूरी की, आमिर खान हैं हीरो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म’लाल सिंह चड्ढा’की शूटिंग पूरी कर ली है।
आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत’लाल सिंह चड्ढा’का निदेर्शन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। यह फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म’फॉरेस्ट गंप’का हिंदी रीमेक है। करीना कपूर खान ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। करीना सितंबर के आखिरी सप्ताह में शूटिंग के बचे हुए हिस्सों को पूरा करने के लिए दिल्ली रवाना हुई थीं, जिसे उन्होंने पूरा कर लिया है।
करीना कपूर ने आमिर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। करीना ने लिखा, “और सभी यात्राओं को आखिरी पड़ाव पर आना पड़ता है। आज, हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग का आखिरी दिन है। मुश्किल समय, कोरोना महामारी, मेरी प्रेग्नेंसी और घबराहट लेकिन कोई भी मुझे पैशन के साथ शूटिंग करने से नहीं रोक सका। हमने सभी सुरक्षा पैमानों को ध्यान में रखा। इस यात्रा के लिए आमिर खान, अद्वैत चंदन का शुक्रिया। मेरी शानदार टीम का भी शुक्रिया। नैना मैंने आपको मिस किया। हम जल्द ही मिलेंगे।”

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!