काठगोदाम से लखनऊ-अयोध्या बस सेवा इतने दिन से बंद, डिपो प्रबंधन बेपरवाह

50
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो की अयोध्या-लखनऊ सेवा में ब्रेक लग गया है। इसकी वजह स्पेयर पार्ट्स का अभाव बताया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड परिवहन निगम जिस रफ्तार से नई बस सेवा की शुरुआत करता है। उससे तेज वह बस के अभाव में बस सेवा में ग्रहण लग जाता है। ज्ञात रहे बीते दो महीने से काठगोदाम डिपो ने अयोध्या-लखनऊ के लिये रात्रि 8.30 बजे बस सेवा को हरी झंडी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

लेकिन आये दिन स्पेयर पाटर्स के अभाव ये सेवा सीजन में भी लगातार 4 दिन से बंद है। डिपो पर प्रबंधन आँखे-मूदकर सोया पड़ा है। ज्ञात रहे लख़नऊ-अयोध्या के लिये देर रात ये अंतिम सेवा है और यात्री बड़ी बेसब्री से इस बस का इंतजार करते हैं। लेकिन ऑन लाइन ये बस के निरस्त होने से लोग को निराश होकर जाना पड़ता है।