spot_img

युवती के अपहरण पर कोतवाली घेरना और जाम लगाना पड़ा महंगा। इन लोगों पर लगा कोरोना फैलाने का मुकदमा

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

शनिवार की रात कोतवाली के निकट से हुए युवती के अपहरण के वाद भीड़ ने कोतवाली को घेर लिया और बरेली हाइवे जाम कर दिया था। अपहरण का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अब उन लोगों पर शिकंजा कस दिया है। करीब 25 से 26 लोगों को नामजद कर कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। इन लोगों पर पुलिस ने कोरोना फैलाने समेत कई धाराएं लगाई हैं।
लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि युवती के प्रेमी ने युवती को पाने के लिए सुनियोजित घटनाक्रम को अपहरण कांड में बदल दिया था। अपहरण की सूचना के बाद परिवार के कई सदस्यों समेत भारी भीड़ कोतवाली पर उमड़ आई। शनिवार की रात भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन करने वाले 26 नामजद एवं अज्ञात लोगों तथा रविवार की सुबह भी कोतवाली गेट पर भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन करने वाले 25 नामजद एवं अज्ञात लोगों पर कोतवाली में भीड़ इकट्ठा करने, हाइवे जाम करने, कोरोना फैलाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के आरोप से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!