
एनजेआर, देहरादून : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वन विभाग ने भक्तों को सौगात दी है। इसके तहत हल्द्वानी में बायोडायवर्सिटी पार्क के अलावा हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में तैयार की गई ‘कृष्ण वाटिकाएंÓ मंगलवार को जनता को समर्पित कर दी गईं। ये दोनों वाटिकाएं विभाग की अनुसंधान विंग ने तैयार की हैं, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े चार वृक्षों के पौधे लगाए गए हैं।
मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान वृत्त संजीव चतुर्वेदी के अनुसार भारतीय संस्कृति में वृक्षों का बड़ा महत्व है। इसी के दृष्टिगत रामायण और बुद्ध वाटिका के बाद कृष्ण वाटिका विकसित की गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जनता को समर्पित की गई इन वाटिकाओं में वैजयंती, कृष्णवट, कदंब व मौलश्री के पौधे लगाए गए हैं। ये सभी भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं से जुड़े हैं।
Be the first to comment