
न्यूज जंक्शन 24, लालकुआ।
कोरोना को मात देने के बाद लालकुआँ कोतवाली की महिला कॉन्स्टेबल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कोरोना से जूझ रहे नगर के प्रमुख व्यवसायी को अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट कर उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ होने में पहल की है।
बताते चलें कि विगत माह लालकुआं कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल लता कोरंगा कोरोना की चपेट में आ गयी थीं। कोरोना को मात देने के बाद एकदम फिट होकर अपनी ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद जब उन्हें पता चला कि सुशीला तिवारी अस्पताल मे भर्ती लालकुआं के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी विगत कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे हैं। उनको बी पॉजिटिव प्लाज्मा की सख्त आवश्यकता है, जिसके बाद लता ने बिना देर किए शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे व्यवसायी को अपना प्लाज्मा दान कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की तथा करोना से ठीक हो रहे लोगों से कोरोना संक्रमितो को अपना प्लाज्मा दान करने का आह्वान किया।
Be the first to comment