spot_img

जिस कार का था आपको लंबे समय से इंतज़ार, वो आ गई आपके शहर में। जानिए क्या हैं खूबियां और कीमत

एनजेआर, हल्द्वानी : उत्तराखंड के ग्राहक एस क्रॉस कार के जिस मॉडल का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, वह अब बाजार में आ चुका है। कुमाऊं के प्रमुख कार संस्थान नैनीताल मोटर्स ने एस क्रॉस कार के इस नए पेट्रोल मॉडल को लॉन्च किया है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और मोटर्स के मालिक भूपेश अग्रवाल ने इसको लांच किया।
प्रमुख कारोबारी भूपेश अग्रवाल ने बताया कि नए मॉडल में बहुत ही खूबियां हैं। कार को चार वेरियंट लेवल में उतारा गया है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑफ़सन मिलते हैं। यह 5 कलर ऑफ़सन में उपलब्ध है। इसमें प्रोजेक्टर लेस हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, इयूल-टोन अलॉय बिल्ज, एलईडी टेबलाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल है। इसके अलावा हाइट अजस्टीबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
इसकी कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपए के बीच है। उन्होंने बताया कि नेक्सा बेबसाइट या ऐप से 11 हजार रुपए में इसे बुक किया जा सकता है। इस अवसर पर नितिन अग्रवाल व जीएम एम.समीर नंदवानी मौजूद थे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!