spot_img

बाइक, साइकिल या कार अकेले चला रहे हैं तो जरूरी नहीं मास्क। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानिए गाइडलाइंस

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली ।

अगर आप कार, बाइक या फिर साइकिल से अकेले जा रहे हैं तो मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है। मास्क लगाना तभी अनिवार्य है जब आप कई लोगों के साथ आ जा रहे हैं।
राज्यों में अक्सर ऐसे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं कि बिना मास्क लगाकर बाइक, कार या साइकिलिंग करने पर पुलिस वाले चेकिंग के दौरान चालान काट दे रहे हैं। लोग भी इसी दहशत के चलते मास्क पहनकर निकल रहे हैं। हालांकि स्वेच्छा से मास्क पहनना खराब नहीं है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ऐसी कोई अनिवार्य गाइडलाइन नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ऐसा स्प्ष्ट किया है। उनके प्रमुख समाचार पत्रों में दिए बयान के अनुसार अकेले व्यक्ति का केवल इसलिए चालान नहीं किया जा सकता कि वह मास्क नहीं पहना होगा।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!