नैनीताल की बेटी ने नीदरलैंड में गाड़ा कामयाबी का झंडा, बन गई इतनी बड़ी शख्सियत। जानिए कैसे

161
खबर शेयर करें -

एनजेआर, नैनीताल : विश्वप्रसिद्ध सरोवरनगरी की बेटी हिमानी भाकुनी ने नीदरलैंड में कामयाबी का झंडा बुलंद किया है। वह असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ जस्टिस इन ग्लोबल हेल्थ रिसर्च एट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के लिए चयनित हुई हैं।
नैनीताल निवासी हिमानी कांगेस के वरिष्ठ नेता भूपाल सिंह भाकुनी की बेटी हैं। उनके भाई वरुण भाकुनी कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। भाकुनी ने बताया कि हिमानी ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी से शिक्षा प्राप्त की है। उसके बाद एलएलबी बेंगलुरू के क्राइस्ट कॉलेज से किया। उसके बाद ग्रोन इनगन यूनिवर्सिटी नीदरलैंड से फूल स्कॉलरशिप में एलएलएम किया। पीएचडी से लेकर उच्च शिक्षा में हिमानी गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इस वक्त हिमानी रॉटरडम यूनिवर्सिटी में सीनियर प्रोफेसर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नौकर का कारनामा- मालिक के 13 माह के बेटे का गला रेत कर झाड़ियों में फेंका