दो पीसीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री ने बनाए दो अपर सचिव

500
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने दो पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां थमा दी हैं। इन दोनों ही अधिकारियों को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। हाल ही में शासन स्तर पर आईएएस और पीसीएस समेत सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी तबादले किए गए थे।

शासन ने आज आदेश जारी करते हुए ललित मोहन रयाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा नवनीत पांडे को भी अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। यह दोनों ही पीसीएस अधिकारी फिलहाल दूसरी जिम्मेदारियों पर भी तैनात हैं। ललित मोहन रयाल के पास अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी है। नवनीत पांडे फिलहाल अपर सचिव शहरी विकास और निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ......तो नौकर ने इस बात से नाराज होकर रेता था मासूम का गला, पुलिस ने दबोचा

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित ट्रक खाई में समाया, एक की मौत, दूसरा घायल

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।