उत्तराखंड में भारी पड़ेंगे अगले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी की ये है ये चेतावनी

267
# Heavy to very heavy rain warning in Nainital
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, भारी बारिश की आशंका के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।

प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसको देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। अभी प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही देहरादून में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कुमाऊं क्षेत्र के जनपद और इससे लगने वाले गढ़वाल क्षेत्र के जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। 18 सितंबर को थोड़ी राहत मिलेगी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।