हल्द्वानी में One Plus मोबाइल के शोरूम से 1 करोड़ के फोन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

295
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। शहर में नैनीताल रोड पर डीएम आवास के पास से वन प्लस मोबाइल के शोरूम से एक करोड़ के 160 फोन चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसी ने हल्द्वानी में मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी युवक ने बताया कि उसका नेटवर्क नेपाल तक फैला है। इसी गैंग ने इंदौर के मल्हारगंज के घड़ी शोरूम से 22 लाख की 500 से ज्यादा घड़ियां भी चुराई थीं। जिस शोरूम से घड़ियां चुराई गई थीं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि चोरी में बिहार के घोड़ासहन गैंग का हाथ है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

फुटेज से ही पता चला कि चोरी के पूर्व रेकी की गई थी। दोपहर में ही चोर ग्राहक बनकर शोरूम में आए थे। इस मामले में इंदौर पुलिस ने राजन, इरफान, निजामुद्दीन, अर्जुन, मोबिन, नईम, नजीम सहित आठ लोगाें को चिह्नित किया था। इंदौर पुलिस उन्हें पकड़ती कि इससे पहले ही हल्द्वानी पुलिस ने छापा मारकर नईम को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कैदियों ने महिला को पिलाई नशीली को‌ल्ड्रिंक, फिर पुलिस वैन में बनाया हवस का शिकार

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।